पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में कई प्राकृतिक और आध्यात्मिक पर्यटन स्थल हैं। हिमाचल प्रदेश के कई पर्यटन स्थल देश-दुनिया में प्रसिद्ध हैं। वहीं कुछ पर्यटन स्थल ऐसे भी हैं, जो धार्मिक और प्राकृतिक दृष्टि से खूबसूरत तो बहुत हैं, लेकिन ज्यादा पर्यटक इनके बारे में जानते नहीं हैं। ऐसा एक ही खूबसूरत पर्यटन स्थल है कुंती कुंड। यह हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला के बड़सर उपमंडल के ठठियार गांव के साथ लगते घने जंगलों में कुंती कुंड (Kunti Kund Himachal Pradesh) स्थित है। प्रकृति की बेहिसाब खूबसूरती के स्थित कुंती कुंड का धार्मिक दृष्टि से भी अत्यंत महत्व है। यहां की अनछुई खूबसूरती और धार्मिक महत्व पर्यटकों को काफी रास आता है।
कुंती कुंड को लेकर मान्यता है कि इस जगह पर महाभारत के पात्र पांडवों ने कुछ समय गुजारा था। यहां आज भी पांडवों के द्वारा बिताए समय के निशान मौजूद हैं। कुंती कुंड के लिए जाते समय दैण गांव के जंगल में आज भी एक जगह पर महाबली भीम के दाएं पांव का निशान देखने को मिलता है। बुजुर्ग कहते हैं कि भीम का एक पैर हमीरपुर के इस जंगल में है तो दूसरा नयनादेवी के पास था। कुंती कुंड से कुछ दूरी पर बाण गंगा है। धार्मिक मान्यता है कि यहां पर पांच पांडवों में से एक अर्जुन ने तीर छोड़ा था, जिससे जलधारा प्रवाहित हुई थी। इसीलिए इस स्थान को बाण गंगा के नाम से जाना जाने लगा।
कुंती कुंड को लेकर श्रद्धालुओं का विश्वास है कि जिन स्त्रियों को संतान नहीं होती, उन्हें इस कुंड में स्नान करने मात्र से संतान सुख मिलता है। बड़ी संख्या में यहां महिलाऐं संतान प्राप्ति की मनोकामना लेकर पहुंचती है और कुंती कुंड में स्नान करती हैं। कुंती कुंड पर बैसाखी के दिन शाही स्नान होता है। इस दौरान दूर-दूर से श्रद्धालु यहां स्नान करने के लिए आते हैं। हालांकि धार्मिक और प्राकृतिक महत्व होने के बाद भी इस स्थल के बारे में कम हो लोग जानते हैं। स्थानीय लोगों का मानना है कि अगर इस कुंड की सही तरीके से देखरेख की जाए, तो यह जिले के प्रमुख तीर्थ स्थानों मे शामिल हो सकता है।
कैसे पहुंचें Kunti Kund
यह प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हमीरपुर जिला मुख्यालय से मात्र 7 किलोमीटर की दूरी पर है। हमीरपुर से कुंती कुंड तक पहुंचने के लिए पहले हमीरपुर से 24 किलोमीटर दूर दैण गांव पहुंचना पड़ता है। भोटा से वाया रोपड़ी मार्ग से होते हुए दैण गांव पहुंचा जा सकता है। दैण गांव से दो किलोमीटर दूर घने जंगल में कुंती कुंड मौजूद है। हमीरपुर बस सेवा द्वारा दिल्ली, अमृतसर, देहरादून, हरिद्वार, अम्बाला, चंडीगढ़ सहित अन्य प्रमुख शहरों जुड़ा हुआ है। हमीरपुर से नजदीकी रेलवे स्टेशन लगभग 70 किलोमीटर दूर ऊना में है। हमीरपुर से निकटतम हवाई अड्डा लगभग 83 किलोमीटर दूर कांगड़ा का गग्गल हवाई अड्डा है।
Hamirpur के आसपास के इन धार्मिक स्थलों के बारे में भी पढ़ें:
- हमीरपुर में है चमत्कारी टौणी देवी का मंदिर, पत्थरों को टकराने से पूरी होती है भक्तों की मन्नत
- हमीरपुर के सबसे ऊंचे स्थान पर है अवाह देवी मंदिर, चमत्कारी पिंडी के रूप में स्थापित हैं माता
- हमीरपुर से सात किमी दूर है प्रसिद्ध गसोता महादेव मंदिर, स्थापित है हजारों साल पुराना शिवलिंग
Web Title pandavas-spent-time-at-kunti-kund-in-himachal-pradesh
(Religious Places from The Himalayan Diary)
(For Latest Updates, Like our Twitter & Facebook Page)