अगर आप रोज की भागदौड़ भरी जिंदगी से ऊब चुके हैं और किसी सुकून भरी जगह की तलाश में हैं, तो नत्थाटॉप आपकी जिंदगी में फिर से उमंग भर सकता है। यकीन मानिए इस चोटी पर जाकर आप खुद को ऊर्जा से सराबोर पाएंगे। नत्थाटॉप जम्मू (Nathatop Jammu) का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो जम्मू से 120 किलोमीटर की दूरी पर उधमपुर जिले में पटनीटॉप के नजदीक है। समुद्रतल से इसकी ऊंचाई लगभग 7700 फीट है, जिसके चलते इसे सबसे ऊंची चोटियों में गिना जाता है। इस वजह से सर्दियों में सबसे पहले यहीं पर बर्फ पड़ती है। यहां से आप मणिमहेश कैलाश पर्वत को भी देख सकते हैं।
नत्थाटॉप की ऊंचाई पटनीटॉप से भी अधिक है। यह जगह शिवालिक और किश्तवाड़ पर्वत व आस-पास की घाटियों और देवदार के जंगलों के बर्फ से ढके हुए शानदार नजारे को निहारने का मौका भी देता है। बर्फ और घाटियों को देखने के शौकीन लोगों के लिए यह जगह बेहद सुंदर है। यहां से सनासर और पटनीटॉप भी घूमने जा सकते हैं। इन दोनों के बीच में ही नत्था टॉप पड़ता है। पटनीटॉप से नत्थाटॉप की दूरी लगभग 15 किलोमीटर है। अगर आप फुरसत से घूमने के लिए जा रहे हैं तो पैदल भी वादियों का लुत्फ उठाते हुए जा सकते हैं, हालांकि यहां से आसानी से पटनीटॉप तक के लिए वाहन मिल जाते हैं। यहां से कई प्रमुख चोटियां भी आप देख सकते हैं।
मई-जून की गर्मी में थोड़ी सी राहत पाने के लिए पर्यटक अक्सर नत्थाटॉप में घूमने के लिए जाते हैं। इस दौरान यहां का अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक होता है। वहीं सर्दियों में यह 0 डिग्री सेल्सियस तक चला जाता है। सर्दियों में नवंबर से मार्च के बीच जाने पर आपको यह पूरी तरह से बर्फ से ढका हुआ मिलेगा। यहां पर्यटक कई तरह के गेम्स भी खेलते हैं और यहां के सर्द मौसम का जमकर लुत्फ उठाते हैं।
ऐसे पहुंचें Nathatop Jammu
अगर आप रेल मार्ग से नत्थाटॉप जाना चाहते हैं तो सबसे पहले उधमपुर आना होगा। उधमपुर रेलवे स्टेशन से यह जगह मात्र 14 किलोमीटर की दूरी पर है। यहां जाने के लिए आपको टैक्सी आदि वाहन मिल जायेंगे। वहीं जम्मू हवाई अड्डे से भी यहां तक आसानी से पहुंचा जा सकता है। वहां से नत्था टॉप के लिए बसें और टैक्सी चलती हैं।
Jammu के आसपास की इन प्रसिद्ध जगहों के बारे में भी पढ़ें:
- जम्मू के ऐतिहासिक बाहु किले के अंदर है चमत्कारी बावे वाली माता का मंदिर
- पुलवामा में है पांडवों का बनाया 1500 साल पुराना ऐतिहासिक भगवान शिव, मुस्लिम करते हैं देखभाल
- कटड़ा में मां वैष्णो दरबार के नजदीक है बाबा धनसर का पवित्र स्थल, शेषनाग के पुत्र रूप में होती है पूजा
Web Title nathatop-is-a-beautiful-hill-station-near-patnitop-in-jammu-kashmir
(Tourists Destinations from The Himalayan Diary)
(For Latest Updates, Like our Twitter & Facebook Page)