हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज घूमने आने वाले सैलानियों के लिए यह खबर रोमांचित करने वाली है। धर्मशाला और मैक्लोडगंज के बीच करीब 10 किलोमीटर का सफर अब सिर्फ पांच मिनट में पूरा हो सकेगा। लगभग 207 करोड़ रुपये की लागत से तैयार धर्मशाला-मैक्लोडगंज रोपवे (Dharamshala Mcleodganj Ropeway) की शुरुआत हो गई है। हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने इसका उद्घाटन कर दिया है। अब धर्मशाला की हसीन वादियों को आपको रोपवे कार में बैठकर निहारने का खूबसूरत मौका मिलेगा। इस रोपवे पर एक साइड के 300 रुपये और अप-डाउन के लिए 500 रुपये चुकाने होंगे।
इस रोपवे का निर्माण इटली की कंपनी ने किया है। रोपवे पर 18 ट्रॉलियां लगाई गई हैं, जिनमें हरेक में आठ लोग बैठ सकते हैं। लगभग 1751 मीटर लंबे इस रोपवे को 10 टावर पर बनाया गया है। एक घंटे में इसमें कुल 800 लोग हवाई सफर का आनंद ले सकते हैं। रोपवे के दोनों टर्मिनल पर पार्किंग और खाने-पीने के लिए कैफेटेरिया बनाए गए हैं। बिना गियर का देश में यह पहला अत्याधुनिक तकनीक और सुविधाओं से लेस सबसे सुरक्षित रोपवे है। इस रोपवे का निर्माण 2018 में शुरू किया गया था और इसे बनकर 2019 में पूरा हो जाना था। कोविड समेत अन्य कारणों के चलते यह दो साल की देरी से अब शुरू हो सका है।
पीक सीजन में धर्मशाला से मैक्लोडगंज जाते समय कुछ साल से भीषण जाम लग रहा था। जिसकी वजह से सैलानी कई-कई घंटे जाम में फंसे रहते थे। अब सैलानी करीब 1.8 किलोमीटर लंबे इस रोपवे की मदद से धर्मशाला से मैक्लोडगंज तक के सफर को सिर्फ पांच मिनट में पूरा कर सकेंगे। उद्घाटन के मौके पर सीएम ने कहा कि धर्मशाला-मैक्लोडगंज रोपवे (Dharamshala Mcleodganj Ropeway) के शुरू होने से हिमाचल में पर्यटन कारोबार को पंख लगेंगे। इसे धर्मशाला रोपवे लिमिटेड और हिमाचल प्रदेश पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग की ओर से पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के रूप में डीएफबीओटी मोड पर तैयार किया गया है। इससे न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि काफी हद तक जाम की समस्या को दूर करने में मदद मिलेगी
वैश्विक पटल पर सबसे पहले धर्मशाला की पहचान सबसे पहले तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के शरण स्थल के रूप में हुई थी। यहां काफी संख्या में देसी-विदेशी सैलानी आते थे। भागसू नाग, धर्मकोट, नड्डी और डल लेक के अलावा काफी संख्या में टूरिस्ट त्रियुंड में ट्रैकिंग पर जाना काफी पसंद करते हैं। धर्मशाला में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ग्राउंड बनने के यहां की ख्याती और भी बढ़ी। अब रोपवे बन जाने से यहां टूरिज्म के नए युग की शुरुआत होगी। इस रोपवे का एक टर्मिनल धर्मशाला में बस स्टैंड के पास बनाया गया है। जबकि दूसरा टर्मिनल दलाई लामा बौद्ध मठ के पास बनाया गया है। उद्घाटन के पहले दिन कुछ लोगों को इस रोपवे पर फ्री में भी यात्रा करवाई गई थी।
Dharamshala के आसपास के इन स्थलों के बारे में भी पढ़ें:
- Dharamshala में है अघंजर महादेव मंदिर, भगवान शिव ने अर्जुन को दिया था पशुपति अस्त्र
- पालमपुर के बंदला में प्रकृति की अद्भुत खूबसूरती के बीच बसा है माता विंध्यवासिनी का मंदिर
- धर्मशाला में है 51 शक्तिपीठों में से एक मां कुनाल पत्थरी मंदिर, पत्थर से निकले पानी का बंटता है प्रसाद
Web Title travel-to-dharamsala-mcleodganj-ropeway-in-five-minutes
(Tourism News from The Himalayan Diary)
(For Latest Updates, Like our Twitter & Facebook Page)