जम्मू कश्मीर हसीन वादियों, नदी, झील, तालाब और आंखो को सुकून देने वाली प्राकृतिक खूबसूरती से भरपूर हैं। स्वर्ग जैसे खूबसूरत इस प्रदेश में कई लोक्रप्रिय और कई अनछुए पर्यटन स्थल मौजूद हैं। हम आपको जम्मू के ऐसे ही एक पर्यटन स्थल सनासर (Sanasar Jammu) के बारे में बताने जा रहे हैं। पटनीटॉप हिल स्टेशन से लगभग 20 किलोमीटर दूर दो खूबसूरत गांव सना और सर हैं। यह दोनों गांव एक दम नजदीक हैं, इसलिए दोनों का नाम एक साथ लिया जाता है। सनासर की अनछुई खूबसूरती यहां आने वाले पर्यटकों को काफी रोमांचित करती है। हालांकि अन्य प्रसिद्द पर्यटन स्थल के मुकाबले यहां ज्यादा पर्यटक नहीं पहुंचते हैं।
सनासर में आकर पर्यटकों को बर्फ से ढकीं चोटियां, पहाड़ी घाटी और हरा-भरा वातावरण देखने को मिलता है। सनासर में करीब 400 साल पुराना मंदिर भी है। प्राकृतिक प्रेमियों के साथ-साथ सनासर एडवेंचर प्रेमियों के लिए भी एक आदर्श स्थल है। यहां आकर पर्यटक कई सारी रोमांचक गतिविधियों का हिस्सा बन सकते हैं। गोल्फ खेलने के शौक़ीन पर्यटकों के लिए यहां बड़े-बड़े गोल्फ के मैदान मौजूद हैं। सनासर पैराग्लाइडिंग के लिए भी जाना जाता है। पैराग्लाइडिंग करने के लिए यहां विशेष तौर पर पर्यटक पहुंचते हैं। सनासर में पैराग्लाइडिंग करने का अनुभव आप कभी नहीं भूल पाओगे। इनके अलावा यहां पर्यटक ट्रेकिंग, कैंपिंग और हाइकिंग का आनंद भी उठा सकते हैं।
अगर आप शहर की भागदौड़ और व्यस्त भरी जिंदगी से बीच अपने परिवार के साथ सुकून के कुछ पल बिताना चाहते हैं तो यकीन मानिए सनासर आकर आपको जरूर ख़ुशी मिलेगी। प्रकृति प्रेमी हों या एडवेंचर प्रेमी, दोनों ही तरह के पर्यटकों के लिए सनासर एक आदर्श जगह है। यहां साल के किसी भी मौसम में आया जा सकता है। यहां के वातावरण में हमेशा ठंडक रहती है इसलिए अपने साथ गर्म कपड़े जरुर लेकर जाएं।
कैसे पहुंचें Sanasar Jammu
सड़क मार्ग द्वारा आसानी से सनासर पहुंचा जा सकता है। सनासर अन्य पर्यटन स्थल पटनीटॉप से मात्र 20 किलोमीटर दूर है। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग 1-ए के माध्यम से बस या टैक्सी द्वारा आसानी से यहां पहुंचा जा सकता है। पटनीटॉप से कटरा के लिये बसें उपलब्ध हैं। सनासर से नजदीकी रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डा लगभग 131 किलोमीटर दूर जम्मू में है। जम्मू हवाई अड्डा अन्य शहरों जैसे श्रीनगर, चंडीगढ़ और लेह से भी जुड़ा हुआ है। जम्मू से सनासर आने के लिए पर्यटकों को आसानी से बस और टैक्सी मिल जाती हैं।
Jammu के आसपास के इन लोकप्रिय स्थलों के बारे में भी पढ़ें:
- जम्मू के ऐतिहासिक बाहु किले के अंदर है चमत्कारी बावे वाली माता का मंदिर
- भद्रवाह में है भगवान शिव और गंगा मां को समर्पित ऐतिहासिक गुप्त गंगा मंदिर
- नत्थाटॉप से दिखता है मणिमहेश कैलाश पर्वत, जून की तपती गर्मी में भी यहां होता है सर्दी का अहसास
Web Title sanasar-is-beautiful-offbeat-hill-station-of-jammu-and-kashmir
(Tourists Destinations from The Himalayan Diary)
(For Latest Updates, Like our Twitter & Facebook Page)