उत्तराखंड के चमोली जिले में जोशीमठ से लगभग नौ किलोमीटर दूरी पर बड़गांव के पास भविष्य बदरी में हनुमान के मुख के आकार (Hanuman Bhavishya Badri) की चट्टान उभर कर आई है। जिसे देखकर हर कोई हैरान हुए जा रहा है। कई लोग इसे देखकर यह भी दावा करने लगे हैं कि यह भगवान हनुमान के मुख की ही आकृति है। वहीं बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से इस स्थान के सौंदर्यीकरण को लेकर योजना बनाई जा रही है। जिससे यहां आने वाले लोग दर्शन कर परिक्रमा भी कर सकें।
सबसे पहले इस आकृति को 2019 में बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष ने देखा था। उसी समय से ग्रामीण चट्टान के आस पास के क्षेत्र को हनुमान चट्टी की तरह विकसित करने में जुट गए। यह जगह जोशीमठ से लगभग 9 किलोमीटर की दूरी पर बड़गांव और ढाक गांव के बीच में है। जिस तरह हनुमान चट्टी से बदरीनाथ धाम 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, ठीक उसी तरह चट्टान पर दिख रही हनुमान मुखाकृति भविष्य बदरी से 10 किलोमीटर की दूरी पर है।
बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष मोहन प्रसान थपलियाल ने इस चट्टान को लेकर कहा है कि इस शिला के आसपास समतलीकरण किया जा रहा है। यहां पर हनुमान मंदिर के साथ ही परिक्रमा स्थल और पुजारी के आवास का भी निर्माण किया जाएगा। जिससे यह धार्मिक स्थल के रूप में उभर कर सामने आएगा। इसके बाद केवल उत्तराखंड ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों से भी श्रद्धालु यहां आकर हनुमान मुखाकृति (Hanuman Bhavishya Badri) रूपी चट्टान के दर्शन कर सकेंगे। इस चट्टान के उभर कर आने से स्थानीय लोगों के साथ ही आसपास के ग्रामीणों में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। अब यहां के लोग इस जगह के सौंदर्यीकरण में जुट गए हैें। जिससे इस स्थान पर आकर अन्य लोग भी इस मुख आकृति को देख सकें। इसे लोग किसी अजूबे की तरह मान रहे हैं।
Uttarakhand के इन धार्मिक स्थलों के बारे में भी पढ़ें:
- गंगोलीहाट के इस मंदिर में साक्षात् विश्राम करती हैं मां कालिका देवी
- देहरादून की खूबसूरती को बढ़ाता बुद्धा टेंपल, प्रसिद्ध है विश्व शांति के लिए
- हरिद्वार में है प्रमुख शक्तिपीठ माया देवी मंदिर, होती हैं सारी मनोकामनाएं पूरी
Web Title rock-seen-like-hanuman-face-in-the-bhavishya-badri-of-uttarakhand
(Tourism News from The Himalayan Diary)
(For Latest Updates, Like our Twitter & Facebook Page)