हमीरपुर में है चमत्कारी टौणी देवी का मंदिर, पत्थरों को टकराने से पूरी होती है भक्तों की मन्नत

Tauni Devi Temple Hamirpur

हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर-अवाहदेवी राष्ट्रीय राजमार्ग पर माता टौणी देवी का (Tauni Devi Temple Hamirpur) 300 साल पुराना मंदिर है। यह मंदिर अपनी अनोखी मान्यता के लिए प्रसिद्ध है। मान्यता है कि यहां विराजित माता टौणी देवी को सुनाई नहीं देता था। इसलिए यहां आने वाले श्रद्धालु जब भी कोई मन्नत मांगते हैं, तो वहां रखे पत्थरों को आपस में टकराते हैं। श्रद्धालुओं का विश्वास है कि ऐसा करने से उनकी मनोकामना जरूर पूरी होती है। माता के इस प्रसिद्ध मंदिर में दर्शन करने के लिए पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, जम्मू कश्मीर, उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों से श्रद्धालु पहुंचते हैं।

माता टौणी देवी मंदिर से जुड़ी मान्यता है कि 300 साल पहले मुगलों ने दिल्ली पर कब्जा कर लिया था। इस दौरान मुगलों ने हिंदुओं पर अत्याचार करना प्रारंभ कर दिया। राजपूतों का जनेऊ उतार कर धर्म परिवर्तन करवाने लगे। ऐसे में धर्म और परिजनों की रक्षा के लिए चौहान वंश के 12 भाइयों ने इस पहाड़ी दुर्गम क्षेत्र में शरण ली थी। इस दौरान उनके साथ उनकी बहन भी थी, जिसे सुनाई नहीं देता था। यहां आकर परिवार के मुखिया ने बाकर कुनाह और पुंग खड्ड के केंद्र पर भवन की योजना बनाई। जब उन्होंने भवन की आधारशिला रखी, तो वहां पर खून की धारा निकलने लगी। यह बात उन्होंने अपने कुल पुरोहित को बताई, तो पुरोहित ने इसके लिए घर की कुंवारी कन्या को दोषी बताया। पुरोहित की बात सुन घर की महिलाओं ने घर की कुंवारी कन्या यानि माता टौणी देवी पर आरोप लगाए। जिस पर माता ने इस स्थान पर घोर तपस्या की और आषाढ़ मास के 10 प्रविष्टे को अंतर्ध्यान हो गई। उसी की याद में भाइयों ने यहां इस मंदिर की स्थापना की थी।

माता टौणी देवी मंदिर के पहले तल पर एक तरफ टौणी देवी माता, दूसरी तरफ साईं बाबा, बाबा बालकनाथ व शनिदेव मंदिर हैं। मंदिर के दूसरे तल पर भगवान शिव व हनुमान की बड़ी मूर्तियां प्रतिष्ठापित हैं। मंदिर के साथ ही भव्य व सुंदर पार्क है। यहां श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए उचित व्यवस्था है। नवरात्री में यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। यहां भंडारे का आयोजन भी किया जाता है।

कैसे पहुंचें Tauni Devi Temple Hamirpur

यह मंदिर हमीरपुर-अवाहदेवी राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है। श्रद्धालु हमीरपुर होते हुए माता टौणी देवी के मंदिर पहुंच सकते हैं। हमीरपुर से टौणी देवी मंदिर लगभग 13 किलोमीटर दूर है। हमीरपुर बस सेवा द्वारा दिल्ली, अमृतसर, देहरादून, हरिद्वार, अम्बाला, चंडीगढ़ सहित अन्य प्रमुख शहरों जुड़ा हुआ है। हमीरपुर से नजदीकी रेलवे स्टेशन लगभग 70 किलोमीटर दूर ऊना में है। हमीरपुर से निकटतम हवाई अड्डा लगभग 83 किलोमीटर दूर कांगड़ा का गग्गल हवाई अड्डा है।

Hamirpur के इन धार्मिक स्थलों के बारे में भी पढ़ें:

Web Title mata-tauni-devi-temple-hamirpur

(Religious Places from The Himalayan Diary)

(For Latest Updates, Like our Twitter & Facebook Page)

Leave a Reply