प्रकृति के सुंदर नजारे हों या फिर पवित्र धार्मिक स्थल, देवभूमि उत्तराखंड हर तरह की खूबसूरती से परिपूर्ण है। हम आपको उत्तराखंड की एक ऐसी खूबसूरत जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आकर ऐसा लगेगा जैसे कि किसी जन्नत में आ गए हों। इस जगह का नाम है खिर्सू (Khirsu Uttarakhand), जो उत्तराखंड में पौड़ी से महज 19 किलोमीटर की दूरी पर है। यह एक प्रसिद्द हिल स्टेशन है। समुद्रतल से लगभग 1700 मीटर की ऊंचाई पर स्थित इस खूबसूरत जगह पर सांस रोकने वाला दृश्य देखने को मिलता है। खास बात यह है कि अन्य पर्यटन स्थलों की तरह यहां चकाचौंध देखने को नहीं मिलेगी। शोर के नाम पर यहां सिर्फ पक्षियों का कलरव सुनाई देता है।
यहां आकर आप खुद को प्रकृति के बेहद करीब महसूस करेंगे। यह पर्यटन स्थल उंची पहाड़ियों और घने जंगलों से घिरा हुआ है। इसलिए यहां के वातावरण में हर समय ठंडक घुली हुई रहती है। यहां जंगल में आपको बांज, देवदार, चीड़, बुरांश के पेड़ देखने को मिलेंगे। ठंडे, शांत और प्रदुषण मुक्त स्थल की चाह रखने वाले पर्यटक यहां खिंचे चले आते हैं। खिर्सू असल में एक गांव है, जिसे उत्तराखंड राज्य बनने के बाद पर्यटन स्थल का दर्जा दिया गया। प्रकृति प्रेमियों के लिए खिर्सू में वह सब कुछ है, जो वह किसी प्राकृतिक स्थल पर देखना चाहते हैं। यहां से पर्यटकों को बहुत सी चोटियों का सुंदर नजारा देखने को मिलता है।
यदि आप पौड़ी गढ़वाल आते हैं, तो आप खिर्सू हिल स्टेशन जाना ना भूलें। हालांकि यहां पर ठहरने के विकल्प काफी सीमित हैं। यहां पर्यटक विश्रामगृह और वन विश्रामगृह में ठहरने की व्यवस्था उपलब्ध है। इसके अलावा यहां गढ़वाल मंडल विकास निगम का गेस्ट हाउस भी है। खिर्सू से कुछ ही दूरी पर घंडियाल देवता को समर्पित एक प्राचीन मंदिर भी है। इसके अलावा आप कंडोलीया मंदिर भी जा सकते हैं। मोटी जंगल में स्थित इस मंदिर में दर्शन करने के लिए दूर-दूर से भक्त आते हैं।
कैसे पहुंचें Khirsu Uttarakhand
पौड़ी गढ़वाल जिले में स्थित खिर्सू एक छोटा सा शहर है, लेकिन आप सड़क मार्ग से यहां आसानी से पहुंच सकते हो। यह सड़क मार्ग से उत्तराखंड के कई शहरों से जुड़ा हुआ है। NH119 की मदद से कोई भी खिर्सू तक पहुंच सकता है। खिर्सू से देवप्रयाग 60 किलोमीटर, ऋषिकेश 135 किलोमीटर, हरिद्वार 153 किलोमीटर और देहरादून 175 किलोमीटर दूर स्थित है। हवाई मार्ग द्वारा पर्यटक देहरादून तक पहुंच सकते हैं, जो कि दिल्ली के अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे से नियमित रूप से जुड़ा हुआ है। खिर्सू से नजदीकी रेलवे स्टेशन 115 किलोमीटर दूर कोटद्वार में है।
Uttarakhand के इन पर्यटन स्थलों के बारे में भी पढ़ें:
- हिमालय की तीन चोटियों का समूह है त्रिशूल पर्वत, नजर आता है मनोरम दृश्य
- प्राकृतिक नजारों की चाह में आने वाले टूरिस्टों के लिए स्वर्ग का द्वार है काठगोदाम
- Harsil के पास हिमालय की गोद में बसा है खूबसूरत बगोरी, लकड़ी के मकानों और सेब के बागानों के लिए है प्रसिद्ध
Web Title khirsu-is-one-of-most-peaceful-tourist-places-in-uttarakhand
(Tourists Destinations from The Himalayan Diary)
(For Latest Updates, Like our Twitter & Facebook Page)