Shimla से 42 किलोमीटर दूर चैल की खूबसूरत वादियों में बसा है ऐतिहासिक काली टिब्बा मंदिर

Kali Tibba Temple Chail

हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक और धार्मिक स्थलों की कोई कमी नहीं है। यही कारण है कि हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक हिमाचल प्रदेश की प्राकृतिक और धार्मिक सौन्दर्यता का आनंद उठाने के लिए यहां पहुंचते हैं। आज हम आपको हिमाचल प्रदेश के ऐसे ही एक धार्मिक स्थल के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपने धार्मिक महत्व के साथ अपनी अद्भुत प्राकृतिक खूबसूरती के लिए भी मशहूर है। हम बात कर रहे हैं हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से लगभग 42 किलोमीटर दूर चैल में काली टिब्बा मंदिर (Kali Tibba Temple Chail) के बारे में।

समुद्रतल से लगभग 2226 मीटर की ऊंचाई पर स्थित काली टिब्बा मंदिर हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत पर्यटन स्थल चैल में है। काली टिब्बा मंदिर में पांच शिवलिंग स्थापित हैं। यहां का मुख्य मंदिर मां काली का है, जिसे वर्ष 2002 में बनाया गया था। इससे पहले यहां पर मां काली की पिण्डी के रूप में स्थापना थी। इनके अलावा यहां पर पंचमुखी हनुमान मंदिर, गणेश व शिव के भी कई मंदिर हैं। काली टिब्बा मंदिर सफेद संगमरमर से बना हुआ है। मंदिर में कई प्रकार के खूबसूरत पत्थर देखने को मिलते हैं। यहां आने वाले श्रद्धालुओं का मानना है कि मां काली टिब्बा के दरबार में सच्चे मन से मांगी हुई हर मुराद जरूर पूरी होती है।

पहाड़ी पर स्थित काली टिब्बा मंदिर के आसपास का वातावरण काफी मनमोहक है। यहां की प्राकृतिक खूबसूरती देखने लायक होती है। यहां प्रकृति ने दिल खोलकर अपनी खूबसूरती लुटाई है। मंदिर के चारों ओर फैली हरियाली और शांत वातावरण में बैठकर मन को अद्भुत शांति का अनुभव होता है। शाम के समय यहां का नजारा देखने लायक होता है। यह स्थान काली टिब्बा मंदिर के साथ-साथ चैल महल, सिद्धबाबा मंदिर, एशिया का सबसे ऊंचाई पर बना क्रिकेट मैदान, वन्यजीव अभयारण्य और पोलो के मैदान के लिए भी प्रसिद्ध है। लगभग 115 वर्ष पुराने चैल महल को पटियाला के महाराज भूपिंदर सिंह ने बनवाया था। यह उनकी ग्रीष्मकालीन राजधानी था।

कैसे पहुंचें Kali Tibba Temple Chail

यह प्रसिद्ध धार्मिक स्थल लोकप्रिय पर्यटन स्थल चैल से 7 और राजधानी शिमला से 42 किलोमीटर की दूरी पर है। चैल से वाहन या पैदल आसानी से काली टिब्बा मंदिर तक पहुंच सकते हैं। चैल सड़क मार्ग द्वारा शिमला सहित हिमाचल प्रदेश के अन्य बड़े शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। चैल तक के लिए हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन की बसें आसानी से मिल जाएंगी। चैल से नजदीकी हवाई अड्डा शिमला में स्थित है। आप हवाई मार्ग द्वारा चैल से लगभग 106 किलोमीटर दूर चंडीगढ़ भी आ सकते हैं। चैल से नजदीकी बड़ा रेलवे स्टेशन लगभग 80 किलोमीटर कालका में स्थित है। कालका रेल मार्ग द्वारा दिल्ली और चंडीगढ़ से जुड़ा हुआ है।

Shimla के आसपास के इन धार्मिक स्थलों के बारे में भी पढ़ें:

Web Title kali-tibba-temple-in-chail-is-a-beautiful-religious-and-natural-tourist-destination

(Religious Places from The Himalayan Diary)

(For Latest Updates, Like our Twitter & Facebook Page)

Leave a Reply