धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले प्रदेश जम्मू कश्मीर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में से एक सुध महादेव मंदिर (Sudh Mahadev Temple) है । भगवान शिव को समर्पित यह ऐतिहासिक धार्मिक स्थल जम्मू से लगभग 120 किलोमीटर दूर पटनीटॉप में है। समुद्र तल से 1225 मीटर की ऊंचाई पर स्थित यह मंदिर जम्मू कश्मीर में स्थित भगवान शिव के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। इस क्षेत्र की आस्था का केंद्र इस मंदिर में रोजाना दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में भक्त पहुंचते हैं। लोगों की मान्यता है कि यह मंदिर करीब 2800 वर्ष पुराना है। इस मंदिर की विशेषता है कि यहां पर एक विशाल त्रिशुल के तीन टुकड़े जमीन में गड़े हुए हैं। पौराणिक कथाओ के अनुसार यह टुकड़े स्वंय भगवान शिव के त्रिशुल के हैं।
सुध महादेव मंदिर से जुड़ी पौराणिक कथा के अनुसार एक समय भगवान शिव की पत्नी माता पार्वती शिवलिंग की पूजा में डूबी हुई थी। इसी दौरान वहां एक सुधीत नाम का दानव आया और शिवलिंग की पूजा करने लगा। अचानक दानव को देखकर माता पार्वती डर गई और रोने लगी। इससे चकित होकर भगवान शिव ने अपना त्रिशूल राक्षस की ओर फेंका। हालांकि भगवान शिव को तुरंत अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने राक्षस को फिर से जीवन देने की पेशकश की। इस पर दानव सुधीत ने जीवन न लेकर अपने प्रिय देवता के हाथों मृत्यु प्राप्त कर मोक्ष पाने की मांग की। इस घटना के बाद से ही इस जगह का नाम सुध महादेव पड़ा। कहा जाता है कि त्रिशुल के अवशेष आज भी यहां मौजूद हैं।
इस स्थल को बाबा रूप नाथ के समाधि स्थल के तौर पर भी जाना जाता है। बाबा रूप नाथ की धूनी या ‘अनन्त लौ’ अभी भी लगातार जल रही है और इसे आज भी मंदिर में देखा जा सकता है। जून की पूर्णिमा की रात को यहां विशेष तौर पर भारी संख्या में भक्त आते हैं। मंदिर के बाहर ही पाप नाशनी बावड़ी है। इससे पूरे साल भर पानी आता है। ऐसी मान्यता है कि जो भी भक्त इस पानी से स्नान करता हैं, उसके सारे पाप मिट जाते हैं। इस मंदिर से कुछ दूरी पर माता पार्वती की जन्म भूमि मानतलाई है।
कैसे पहुंचें Sudh Mahadev Temple
यह लोकप्रिय धार्मिक स्थल पटनीटॉप में है। पटनीटॉप से निकटतम हवाई अड्डा और रेलवे स्टेशन लगभग 110 किलोमीटर दूर जम्मू में है। जम्मू से पटनीटॉप पहुंचने के लिए बस और टैक्सी की सेवा उपलब्ध है। पटनीटॉप पहुंचने के लिए यात्रियों को आसानी से पठानकोट, जम्मू और श्रीनगर से बसें मिल जाती हैं।
Jammu के आसपास के इन धार्मिक स्थलों के बारे में भी पढ़ें:
- जम्मू के ऐतिहासिक बाहु किले के अंदर है चमत्कारी बावे वाली माता का मंदिर
- भद्रवाह में है भगवान शिव और गंगा मां को समर्पित ऐतिहासिक गुप्त गंगा मंदिर
- कटड़ा में मां वैष्णो दरबार के नजदीक है बाबा धनसर का पवित्र स्थल, शेषनाग के पुत्र रूप में होती है पूजा
Web Title historical-sudh-mahadev-temple-is-located-in-patnitop-of-jammu
(Religious Places from The Himalayan Diary)
(For Latest Updates, Like our Twitter & Facebook Page)