हिमाचल के ऊना में है प्रसिद्द ब्रह्मोती मंदिर, स्वर्ग के लिए जाती हैं ढाई सीढ़ियां

Brahmoti Temple Una

प्राकृतिक खूबसूरती के लिए मशहूर हिमाचल प्रदेश को देवभूमि के नाम से भी जाना जाता है। यहां देवी-देवताओं के कई प्रसिद्द मंदिर और तीर्थ स्थल मौजूद हैं। हिमाचल प्रदेश में ऊना का प्रसिद्द और चमत्कारिक ब्रह्मोती मंदिर (Brahmoti Temple Una) पंजाब बार्डर पर शिवालिक पर्वत की खूबसूरत पहाड़ियों के बीच स्थित है। इस पवित्र स्थल को मिनी हरिद्वार के रूप में भी जाना जाता है। बता दें कि देश में भगवान ब्रह्मा के केवल दो ही मंदिर हैं, जिनमें एक राजस्थान के पुष्कर में और दूसरा हिमाचल प्रदेश के ऊना में ब्रह्मोती मंदिर है।

ब्रह्मोती मंदिर को लेकर मान्यता है कि यहां पर पांडवों ने अपने सौ पुत्रों के उद्धार के लिए सभी देवी-देवताओं के साथ आहुतियां डाली थी। मंदिर के साथ ही सतलुज नदी बहती है। सतलुज नदी को पौराणिक समय में ब्रह्म-गंगा नदी के नाम से जाना जाता था। मंदिर के पास में ही एक कुंड भी है, जिसे ब्रह्म-कुंड के नाम से जाना जाता है। मान्यता है कि ब्रह्म कुंड में स्नान करने से पापों से मुक्ति मिलती है। वैशाखी के मौके पर यहां स्नान करने के लिए विशेष तौर पर श्रद्धालु पहुंचते हैं। इसके अलावा भक्तों का यह भी मानना है कि ब्रह्म कुंड में स्नान करके सच्चे मन से मन्नत मांगने पर जरूर पूरी होती हैं।

 

ब्रह्मोती मंदिर का इतिहास महाभारतकाल से जुड़ा हुआ है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार अज्ञातवास के दौरान पांडवों ने अपना काफी समय शिवालिक की इन्हीं पहाड़ियों के बीच बिताया था। इस दौरान पांडवों ने स्वर्ग में जाने के लिए रात में यहां पर पांच सीढ़ियां बनानी शुरू की थीं, लेकिन ढाई सीढ़ियां ही बनीं थी कि सुबह हो गई और एक बूढ़ी औरत चक्की चलाने के लिए जाग गई। ऐसे में पहचाने जाने के डर से पांडव सीढ़ियों का निर्माण बीच में ही छोड़कर चले गए। कहा जाता है की यह ढाई सीढ़ियां आज भी ब्रह्म गंगा नदी के ब्रह्म कुंड में मौजूद हैं।

कैसे पहुंचें Brahmoti Temple Una

ब्रह्मोती मंदिर ऊना में स्थित है। बहुत अच्छी तरह से सड़क मार्ग द्वारा अन्य प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है। होशियारपुर, जालंधर और अमृतसर सहित कई प्रमुख शहरों से ऊना के लिए सीधी बसें चलती हैं। ऊना में एक छोटा सा रेलवे स्टेशन है, जो देश के अन्य प्रमुख रेलवे स्टेशन से जुड़ा हुआ है। ऊना से नजदीकी हवाई अड्डा लगभग 80 किलोमीटर दूर जालंधर में है। जालंधर में स्थित हवाई अड्डा एक इंटरनैशनल हवाई अड्डा है। यह हवाई अड्डा देश-विदेश के हवाई अड्डों से नियमित रूप से जुड़ा है। दिल्ली से ऊना की दूरी लगभग 350 किलोमीटर दूर है।

Himchal के इन प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों के बारे में भी पढ़ें:

Web Title himachal-una-brahmoti-temple

(Religious Places from The Himalayan Diary)

(For Latest Updates, Like our Twitter & Facebook Page)

Leave a Reply