जम्मू-कश्मीर अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए दुनिया-भर में जाना जाता है। धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले इस प्रदेश में हर साल भारी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। खूबसूरत पर्यटन स्थलों के अलावा जम्मू-कश्मीर कई ऐतिहासिक धार्मिक स्थलों के लिए भी जाना जाता है। इन्हीं धार्मिक स्थलों में से एक गुप्त गंगा मंदिर (Gupt Ganga Bhaderwah) है। भगवान शिव और माता गंगा को समर्पित यह मंदिर मिनी कश्मीर के नाम से मशहूर डोडा जिले के भद्रवाह में है। गुप्त गंगा मंदिर भद्रवाह क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण प्राचीन धार्मिक मंदिर है। क्षेत्र में रहने वाले हिंदू धर्म से जुड़े लोगों की इस मंदिर में गहरी आस्था है।
इस प्रसिद्ध ऐतिहासिक तीर्थस्थल में स्थित शिवलिंग पर शुद्ध पानी की एक धारा हर समय गिरती रहती है। यह नजारा बहुत सुंदर दिखाई देता है। शिवलिंग पर गिरने वाला पानी बहते हुए तालाब में मिलता है, जहां श्रद्धालु इस पवित्र पानी से स्नान करते हैं। तालाब का पानी गर्मियों में ठंडा होता और सर्दी में गर्म होता है। चूंकि पानी की धारा एक गुप्त रहस्यमय तरीके से मंदिर में आती है और इस धारा के पानी को गंगा के पानी के रूप में पवित्र माना जाता है, इसलिए इसे गुप्त गंगा कहा जाता है।
हिंदू धर्म से जुड़ी पौराणिक मान्यताओं के अनुसार महाभारत काल के समय पांचों पांडव अपने अज्ञात प्रवास के दौरान इस स्थान पर काफी समय रुके थे। स्थानीय अवधारणा के अनुसार पांचों पांडव में से एक भीम के पैरों के निशान यहां आज भी देखे जा सकते हैं, जो पत्थरों पर मौजूद हैं। गुप्त गंगा मंदिर नेरू नदी के तट पर स्थित है और यह पत्थरों की स्लैब पर बना हुआ है। मंदिर का गुंबद गोलाकार आकार में पत्थरों से बना हुआ है। भद्रवाह आने के लिए सबसे अच्छा समय अक्टूबर से फरवरी के बीच का रहता है। इस दौरान यहां का मौसम बेहद सुहावना रहता है। यहां का तापमान बारिश होने पर कभी भी गिर जाता है, इस कारण यहां की यात्रा पर जाने के दौरान गर्म कपड़े हमेशा साथ रखें।
कैसे पहुंचें Gupt Ganga Bhaderwah
भद्रवाह जाने के लिए हवाई मार्ग से जम्मू पहुंच सकते हैं। यहां से भद्रवाह 185 किलोमीटर दूर है। जम्मू से भद्रवाह जाने के लिए आप सड़क मार्ग का सहारा ले सकते हैं। जम्मू से उधमपुर-बोटोट पुल डोडा होते हुए भद्रवाह पहुंच सकते हैं। जम्मू हवाई अड्डा श्रीनगर, दिल्ली, अमृतसर, चंडीगढ़, मुंबई और बेंगलुरु के शहरों से जुड़ा हुआ है। भद्रवाह से निकटतम रेलवे स्टेशन 120 किलोमीटर दूर उधमपुर में है, जो देश के कई प्रमुख शहरों से सीधा जुड़ा हुआ है। दिल्ली से भद्रवाह की दूरी 730 किलोमीटर है।
Kashmir के इन धार्मिक स्थलों के बारे में भी पढ़ें:
- जम्मू के ऐतिहासिक बाहु किले के अंदर है चमत्कारी बावे वाली माता का मंदिर
- पुलवामा में है पांडवों का बनाया 1500 साल पुराना ऐतिहासिक भगवान शिव, मुस्लिम करते हैं देखभाल
- कटड़ा में मां वैष्णो दरबार के नजदीक है बाबा धनसर का पवित्र स्थल, शेषनाग के पुत्र रूप में होती है पूजा
Web Title gupt-ganga-temple-is-famous-religious-place-in-bhaderwah
(Religious Places from The Himalayan Diary)
(For Latest Updates, Like our Twitter & Facebook Page)