उत्तराखंड अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए देशभर में जाना जाता है। यहां का वातावरण और प्राकृतिक सुंदरता हमेशा से ही विदेशी पर्यटकों का आकर्षण का केंद्र रहे हैं। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में घूमने के लिए एक बहुत ही सुंदर जगह बुद्धा टेंपल (Buddha Temple Dehradun) है। इस स्थान को बुद्ध मोनस्ट्री या बुद्ध गार्डन के नाम से भी जाना जाता है। जैसा कि नाम से ही साफ है, बुद्धा टेंपल भगवान बुद्ध को समर्पित है। यह देहरादून के क्लेमेंट टाउन नाम के स्थान पर है, जो देहरादून के आईएसबीटी से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर है। इसकी ऊंचाई 185 वर्ग फुट और चौड़ाई 100 फुट है।
इस जगह की खास बात यह है कि यहां हर साल बहुत से लामा शिक्षा ग्रहण करने आते हैं। इसके अलावा यहां तीन अन्य स्कूल सक्या, कग्यू और गेलुक हैं, जिनका तिब्बती धर्म में बहुत महत्व है। इस टेंपल में भगवान बुद्ध के जीवन से जुड़ी हुई कई तस्वीरें देखने को मिलती हैं। इसे बनाने में लगभग 50 कारीगरों की सहायता ली गई, जिन्होंने इसे 3 साल में पूरा किया। बुद्धा टेंपल का निर्माण साल 1965 में शुरू हुआ था। यह 5 मंजिला मंदिर है, जिसकी चौथी मंजिल से पूरे देहरादून की खूबसूरती दिखाई देती है।
यहां आकर आप स्वादिष्ट तिब्बती व्यंजनों का लुत्फ भी उठा सकते हैं और कपड़ों की दुकानों से फैंसी कपड़े खरीद सकते हैं। यहां से किताबों की दुकानों पर उपलब्ध आध्यात्मिक और तिब्बती पुस्तकों को भी खरीद सकते हैं। टेंपल के चारों तरफ बहुत सुंदर गार्डन है, जिसमें अलग अलग तरह के फूल-पौधे देखने को मिलते हैं। गार्डन में लोहे के बने बड़े बड़े रोलर हैं। मान्यता है कि उन्हें घुमाने से मनोकामना पूर्ण होती हैं। बुद्धा टेंपल आगंतुकों के लिए प्रतिदिन सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक खुला रहता है।
कैसे पहुंचें Buddha Temple Dehradun
देहरादून में परेड ग्राउंड और राजपुर से क्लेमेंट टाउन तक बस ले कर आसानी से पहुंचा जा सकता है। इसके अलावा सर्वे चौक से ओटो लेकर भी मंदिर तक पहुंच सकते हैं। यहां से 10 किलोमीटर की दूरी पर देहरादून रेलवे स्टेशन है और 36 किलोमीटर दूर जॉलीग्रांट हवाई अड्डा है। सड़क, रेल व हवाई मार्ग से देहरादून आसानी से पहुंचा जा सकता है।
Uttarakhand के इन प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों के बारे में भी पढ़ें:
- हरिद्वार में है प्रमुख शक्तिपीठ माया देवी मंदिर, होती हैं सारी मनोकामनाएं पूरी
- लैंसडाउन में जंगल के बीच में है प्रसिद्ध धाम ताड़केश्वर महादेव, भगवान शिव में यहां किया था आराम
- पांडवों ने एक रात में बनवा दिया था बिनसर महादेव मंदिर, भगवान शिव और माता पार्वती की है पवित्र स्थली
Web Title dehradun-buddha-temple
(Religious Places from The Himalayan Diary)
(For Latest Updates, Like our Twitter & Facebook Page)