एडवेंचर लवर्स के लिए स्वर्ग के सामान है खीरगंगा, मनमोहक है दिलकश खूबसूरती by Ravinder Singh December 14, 2018 मान्यता है कि भगवान शिव की कृपा से किसी समय यहां खीर निकलती थी। एक दिन जब परशुराम ने देखा कि लोग इस खीर को खाने के लालच में बावले हुये जा रहे हैं तो उन्होंने श्राप दे दिया कि अब यहां से कोई खीर नहीं निकलेगी।